PURNIA NEWS : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अनुमंडल अंतर्गत स्वयंसेवकों ने रविवार को पूर्ण गणवेश में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया। यह संचलन बनमनखी के राजहाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। पथ संचलन के उपरांत आयोजित बौद्धिक सत्र में उत्तर बिहार प्रांत के सेवा प्रमुख राजाराम जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन हुई थी और अब संगठन अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि संघ ने बीते सौ वर्षों में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपने मूल उद्देश्य – राष्ट्रनिर्माण और सेवा – से कभी विचलन नहीं किया, बल्कि हर परिस्थिति में और अधिक सशक्त होकर आगे बढ़ा।
उन्होंने जानकारी दी कि शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी एक वर्ष तक मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका समापन “एक स्वयंसेवक, एक शाखा” के संकल्प के साथ होगा। इस अवसर पर जिला कार्यवाह दीपक कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख सतीश कुमार, महाविद्यालयीन छात्र कार्य प्रमुख शशि शेखर कुमार, खंड कार्यवाह अमित कुमार, नगर कार्यवाह नीरज आनंद, धमदाहा खंड कार्यवाह हितेश गांधी समेत अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। संचलन के दौरान घोष दल का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के बाल स्वयंसेवकों ने किया, जबकि विद्यालय के सचिव गणेश मंडल, प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखा।