PURNIA NEWS : चैती मां काली पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ उदघाटन

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के गायत्रीनगर तेलडीहा में चैती मां काली पूजा एवं श्रीरामनवमी पर भक्ति जागरण का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसका उदघाटन विधायक शंकर सिंह, पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती, मुखिया शांति देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । यह आयोजन 10 अप्रील तक चलेगा । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बादल सहनी ने किया तथा मंच संचालन शिक्षाविद आदित्य कुमार ने किया । कार्यक्रम में भक्ति जागरण को संपन्न कराने के लिए पहुंचे कलाकारों ने भगवान के सभी रूपों का अपनी कला के माध्यम से वर्णन एवं अपनी सुरीली आवाज में दर्शकों को भक्तिमय कर दिया । मौके पर विधायक शंकर सिंह ने कहा कि गायत्रीनगर तेलडीहा अपने नाम के स्वरूप यहां भक्ति जागरण करवाकर, पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिकता की बयार बहा दी है ।

उन्हें यहां आकर जो सुख की अनुभूति हुई है, वे बयां नहीं कर सकते हैं । उन्होंने उदघाटन करने के लिए बुलाने पर सभी ग्रामीणों को साधुवाद दिया तथा बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दीं तथा कहा कि यहां के लोग उन्हें इस लायक समझा, यही उनके उपर बहुत बडा उपकार है । इस अवसर पर पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती, मुखिया शांति देवी, सनोज चैबे, हरेराम यादव, बलिराम यादव, उमेश दास, देवनारायण यादव, महानंद जायसवाल, बबलु भारती, योेगेंद्र जायसवाल, शंकर जायसवाल, डाॅ ब्रहमदेव महतो, महेंद्र मंडल, पवन यादव, मुकेश यादव, पलटू शर्मा, मंटू मंडल सहित सैकडो की संख्या में भक्ति जागरण को देखने दर्शक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *