पूर्णिया

PURNIA NEWS ; 50 बोतल प्रतिबंधित कोडिंन युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा जेल

PURNIA NEWS ; अमौर -पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 25जनवरी2025 को अमौर पुलिस को सूचना मिली कि बड़ा ईदगाह बाजार में एक पान दुकानदार जिसका नाम मोहतमिम आलम उर्फ मुन्ना है।अपनी स्कूटी में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लाया है। सूचना पर पुलिस टीम जब बड़ा ईदगाह बाजार स्थित मोहतमिम आलम उर्फ मुन्ना पान दुकान के पास पहुँची। तो देखा कि एक स्कूटी दुकान के आगे खड़ी है ।तथा दुकानदार पुलिस वाहन को देखकर दुकान से निकलकर भागने का प्रयास किया।

जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये युवक ने अपना नाम मोहतमिम आलम उर्फ मुन्ना, उम्र 39 वर्ष, पिता अब्दुल बहाब सा० सरवैली, वार्ड नं0 5 थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ ने बताया। स्कूटी की तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिक्की से कुल 50 बोतल (50X100 ml)कुल 5 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। बरामद प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं स्कूटी को जप्त करते हुए अभियुक्त मोहतमिम आलम उर्फ मुन्ना, उम्र 39 वर्ष, पिता अब्दुल बहाब, सा० सरवैली, वार्ड नं0 5 थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार एवं पु०अ०नि० नवीन कुमार सदलबल के साथ मौजूद थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *