PURNIA NEWS : पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की समीक्षा बैठक में शीर्ष अधिकारियों की भागीदारी, संचालन की उम्मीद को मिला नया बल
PURNIA NEWS : पीएम पैकेज बिहार-15 का अहम हिस्सा रहे पूर्णिया एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति को लेकर आज की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ऐतिहासिक मानी जा सकती है। लगभग एक दशक से लंबित इस बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा में बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा , एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सिविल एविएशन निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्लानिंग मेंबर अनिल कुमार गुप्ता जैसे वरीय अधिकारियों की मौजूदगी, इस परियोजना को लेकर सरकार की गंभीरता को दर्शाती है।
इस बैठक में पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की सराहना की गई, जो निःसंदेह प्रशंसनीय और प्रेरणास्पद है। उनकी नेतृत्व क्षमता और जमीनी स्तर पर सक्रियता ने इस ठहरी हुई योजना में नई गति प्रदान की है। अब यह विश्वास मजबूत होता जा रहा है कि यदि ईश्वर की कृपा और प्रशासन की यही सक्रियता बनी रही, तो अगस्त-सितंबर 2025 तक पूर्णिया एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो सकता है।