पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया नवनिर्माण मंच द्वारा 09 मार्च 2025 को फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ जी की 105वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर त्रिदल पुस्तक का लोकार्पण होगा, जिसका संपादन डॉ. रामनरेश भक्त और डॉ. लव कुमार ने किया है। कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल, पूर्णिया में 11:00 बजे पूर्वाहन से होगा, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री भोला पंडित ‘प्रणयी’ करेंगे। उद्घाटनकर्ता के रूप में डॉ. (प्रो.) विवेकानन्द सिंह, कुलपति, पूर्णिया विश्वविद्यालय, उपस्थित रहेंगे।
मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद श्री संतोष कुशवाहा और विशिष्ट अतिथियों में श्री प्रदीप कुमार सिंह, सांसद अररिया, तथा श्री पद्म पराग राय वेणु, फणीश्वरनाथ रेणु के सुपुत्र, शामिल होंगे। कार्यक्रम में नाट्य मंचन के साथ-साथ साहित्यिक सत्र भी होंगे, जिसमें प्रमुख विद्वान और साहित्यकार अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
Leave a Reply