PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: पूर्णिया में पुलिस ने लूट और गोलीकांड का खोला राज, तीन अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के के० हाट थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल 2025 को हुई एक दुखद घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। घटना के अनुसार, विजय कुमार यादव नामक एक व्यक्ति, जो गंगेली गांव का निवासी था, को तीन अज्ञात अपराधियों ने रेलवे गुमटी के पास लूट का शिकार बनाया था। लुटेरों ने विजय से उसकी पल्लार मोटरसाईकिल लूटने के दौरान विरोध करने पर उसे गोली मार दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित के परिवार द्वारा 6 अप्रैल को मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, और अनुसंधान शुरू किया गया था।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। SIT टीम ने मामले का तकनीकी और मानवीय अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी रौशन कुमार यादव को गिरफ्तार किया। रौशन कुमार यादव, जो मीरगंज थाना क्षेत्र के बरहकोणा गांव का निवासी है, पर आरोप है कि उसने अवैध आग्नेयास्त्र से गोली चलाकर हत्या की कोशिश की थी। गिरफ्तारी के बाद, रौशन कुमार यादव की निशानदेही पर अन्य दो अभियुक्तों, रौशन कुमार पंडित और चंदन सिंह, को भी गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपियों ने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, लूटी गई पल्लार मोटरसाईकिल और दो मोबाइल बरामद किए हैं। इस सफल कार्रवाई में मोहनपुर और मीरगंज पुलिस थाना के अधिकारियों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने इस मामले में अग्रतर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और कहा है कि इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *