PURNIA NEWS : ठाकुरबाड़ी में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोड़ों पर , गुरुवार को विराजेंगे भगवान
PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत के एसएच 65 के बगल में यादव नगर भवानीपुर में श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां काफी जोड़ों पर बनी हुई है । इसको लेकर ठाकुरबाड़ी कमिटी के सदस्यों एवं आम जनों की एक बैठक गुरुवार की रात्रि ठाकुरबाड़ी प्रांगण में किया गया । बैठक में मौजूद लोगों के द्वारा ठाकुरबाड़ी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने अपने विचार और मंतव्य रखे गए । काफी भव्य और मनोरम नव निर्मित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में बना हुआ है ।
कमिटी सदस्यों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसके बाद सोमवार को मंडप पूजन, मंगलवार को भगवान का अधिवास, बुधवार को भगवान के मूर्ति का नगर भ्रमण एवं अष्टयाम आरम्भ एवं गुरुवार को मंदिर में भगवान का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा । पूर्णियां-टीकापट्टी मुख्य सड़क मार्ग पर बनकर तैयार हुआ श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी को काफी भव्य तरीके से तैयार करने का काम सार्वजनिक सहयोग से किया गया है । सार्वजनिक सहयोग से ना सिर्फ श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी को बनाया गया है , बल्कि ठाकुरबाड़ी प्रांगण में कुआँ बनवाने के साथ साथ कई औषधीय पौधे भी लगाये गए हैं । प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समूचे भवानीपुर नगर पंचायत का माहौल अभी से आध्यत्मिक बना हुआ है ।