पूर्णियाँ: PURNIA NEWS छात्र जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की पूर्णियाँ इकाई ने संगठन को सशक्त बनाने और युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत, प्रियांशु सिंह तोमर को दोबारा जिला कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, उन्हें कसबा प्रखंड प्रभारी के रूप में भी नियुक्त किया गया है।
लगातार दूसरी बार इस पद पर चुने जाने के बाद, प्रियांशु सिंह तोमर ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह, प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, निवर्तमान सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम, पूर्णियाँ जिला अध्यक्ष अंकित झा, छात्र नगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव और जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता किशन भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया।
प्रियांशु सिंह तोमर ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, वे उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन को मजबूत करने और छात्र हितों की रक्षा के लिए वे सतत प्रयास करेंगे। इस निर्णय से छात्र जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। संगठन के सशक्त होने की उम्मीद बढ़ी है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
Leave a Reply