PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: पूर्णिया के साइकिलिस्टों ने एयरपोर्ट साइकिलिस्टों को किया सम्मानित, ‘राइड ग्रीन, ब्रिध क्लीन’ का साझा संदेश

पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइक्लिंग एसोसिएशन ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साइकिलिस्टों को सम्मानित किया, जो 1260 किलोमीटर की यात्रा पर निकले थे। यह यात्रा “राइड ग्रीन, ब्रीद क्लीन” के संदेश के साथ पर्यावरण, सफाई और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस यात्रा का आयोजन साईक्लोलॉजी संस्था, कोलकाता द्वारा किया गया था, और इसके एक्सपीटीशन लीडर श्री मिथुन दा थे। यात्रा 17 फरवरी से 9 मार्च तक निर्धारित थी और इसमें 99% यात्रा पूरी हो चुकी थी, जिनकी समाप्ति कानकी धाम और बागडोगरा एयरपोर्ट पर होनी थी।

सम्मान समारोह में पूर्णिया जिला साइक्लिंग एसोसिएशन के संरक्षक नंदकिशोर सिंह, सचिव विजय शंकर, कोषाध्यक्ष कृष्णा जी, वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अंगद कुमार, सोनू पाराशर, डॉक्टर सुजीत कुमार, शशांक शेखर सिंह, विक्की कुमार, प्रियांशु जी आदि उपस्थित थे। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साइकिलिस्टों ने इस सम्मान को गर्व का पल बताया और कहा कि इतनी बड़ी यात्रा के दौरान उन्हें इतना सम्मान कहीं और नहीं मिला। उन्होंने पूर्णिया साइक्लिंग टीम की प्रशंसा की और भविष्य में किसी न किसी रूप में इस संस्था से जुड़े रहने की इच्छा व्यक्त की।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साइकिलिंग टीम के सदस्य थे: राकेश आर, शिवबरन पटेल, सौरव पॉल, अखिल एम. वेणुगोपालानी, राजेश जी यादव, संजय पांडे, जयंत एस, विजय वर्गीय, विकास भास्करी, अभिजीत घोष, मंजीत राणा, महेश कुमार, ज़िलेन्दर यादव, नीरज यादव, कर्नल. मीना, नवेन्द्र प्रियम और मिथुन दा। उन्होंने कहा कि वे जब भी किसी एयरपोर्ट से संबंधित समस्या का सामना करेंगे तो वे हमेशा एक-दूसरे की मदद करेंगे। पूर्णिया जिला साइक्लिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साइकिलिस्टों को धन्यवाद दिया और कहा कि जब भी वे पूर्णिया आएं या कोई कार्यक्रम करें, तो वे उन्हें सूचना जरूर दें, और हर अवस्था में उनका साथ देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *