PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: संघर्ष समिति ने डोर-टू-डोर चलाया अभियान, 17 को होगा टीकापट्टी में जनसभा

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी को प्रखंड का दर्जा देने को लेकर संघर्ष समिति के सदस्य अब कमर कस चूकी है तथा इसके लिए वे 27 अप्रील को होनेवाली जनसभा को लेकर डोर-टू-डोर जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। यह बता दें कि टीकापट्टी को प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति 1981 से ही प्रखंड का दर्जा दिलवाने के लिए संघर्ष कर रही है, परंतु उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है। इसबार सभी सदस्य करो या मरो वाली स्थिति में आ गए हैं तथा इसके लिए 27 अप्रील की तिथि निर्धारित करते हुए, विशाल जनसभा के माध्यम से सरकार को अपनी आवाज पहुंचाना चाह रहे हैं। इसी को लेकर उनका अभियान तेज हो गया है।

सभी को अंदाजा है कि इसबार की विशाल जनसभा में सभी सातों पंचायतों से लगभग पचास हजार लोग पहुंचेंगे तथा अपनी ताकत दिखाएंगे। मौके पर गोडियर गांव में जनसंपर्क के दौरान सदस्यों ने बताया कि इसबार मत चूक वाली चैहान वाली कहावत को चरितार्थ करेंगे। सरकार या तो टीकापट्टी को प्रखंड का दर्जा दे या फिर वोट मत ले। इसी बात को वे अंतिम तक दुहराएंगे।

इस अवसर पर विनोद कुमार केशरी, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सुमन, पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार, अमित केशरी, योगेंद्र मंडल, राजेश तिवारी, अर्जुन कुमार, अरविंद रविदास, मुकुल कुमार केशरी, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, जयंत कुमार मंडल, संजय कुमार मंडल, प्रदीप कुमार मंडल, भरत सिंह, बैद्यनाथ मुरमुर, विजय कुमार महतो, कुमारी सरिता, विजय कुमार सिंह, ममता देवी, उपमुखिया सुमन कुमार, नीरज कुमार, मुखिया पवित्री देवी, मुखिया अमीन रविदास, मुखिया सुलोचना देवी, मुखिया आरती देवी, जैनेंद्र मंडल, विक्की चैधरी, सहित अनेक संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *