PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: महारानी काली मंदिर में शिवलिंग व राम-जानकी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 9 से

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS सीमांचल की सर्वमनोकामना पूर्ण करनेवाली प्रखंड के सपाहा गांव की महारानी काली मंदिर में शिवलिंग व राम-जानकी प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 9 अप्रील से 14 अप्रील तक छः दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहा है। इस आयोजन में सभी श्रद्धालुओं को मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में महारानी काली मंदिर के व्यवस्थापक सह शिक्षाविद देवेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बहुत दिनों से श्रद्धाभाव से मांग की जा रही थी कि महाकाली मंदिर परिसर में ही सभी देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित किये जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को अन्य जगहों पर भटकना नहीं पडे।

कुछ इसी को लेकर सर्वमनोकामना पूर्ण करनेवाली माता महारानी काली मंदिर में ही शिवलिंग व राम-जानकी प्राण-प्रतिष्ठा का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। महारानी माता काली के आशीर्वाद से छः दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 9 से 14 अप्रील तक शिवलिंग व राम-जानकी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होने जा रहा है। इसमें 9 अप्रील को कशल यात्रा होगी तथा 13 अप्रील तक प्रत्येक दिन शाम को रामकथा का आयोजन किया जाएगा।

PURNIA NEWS

ठीक इसी तरह 10 अप्रील से 14 अप्रील तक शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा एवं वेदी पूजन का आयोजन होगा। इसके अलावा यहां रामधुन संकीत्र्तन भी होता रहेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन जरूर पहुंचें तथा मां से जरूर आशीर्वाद लें। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *