PURNIA NEWS/विमल किशोर : अमौर -किसान माता-पिता का बेटा बिहार पुलिस में भर्ती होकर समूचे पंचायत वासियों का किया नाम रोशन ।पंचायत में दौरी खुशी की लहर ।पंचायत वासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां। अमर प्रखंड के ध्रुव पहले पंचायत के पुरवारी पिपरा निवासी किसान दुकान विश्वास के पुत्र प्रभाकर कुमार का बिहार पुलिस में चयन की खबर मिलते ही गांव सहित पंचायत में खुशियों के लहर दौड़ गई बधाई देने का तांता लग गया। पेसे से किसान दुख्खन विश्वास के पुत्र प्रभाकर कुमार तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा है। वहीं उनकी मां फूलों देवी गृहणी है। प्रभाकर कुमार ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव में ही हुआ।मैट्रिक जलालगढ़ उच्च विद्यालय से किया एवं इंटर पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया से एवं स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कंपटीशन की तैयारी करने लगे ।उनका सिलेक्शन पहले एसएससी जीडी में हुआ ,साथ ही बिहार पुलिस होमगार्ड में भी फिजिकल पास किया उसके बाद बिहार पुलिस में उनका चयन हुआ। आगे वह बिहार पुलिस में रहते हुए यूपीएससी पास कर अपने देश की सेवा में हाथ बटाना चाहता है। उनके चयन से उनके माता-पिता सहित उनके नाना खुशी से फूले ले नहीं समा रहे हैं। उनके नाना महादेव विश्वास ने कहा कि बचपन से वह पढ़ने में तेज था। गरीबी ने पढ़ाई पर असर जरूर डाला, लेकिन उनके हिम्मत पर कोई असर नहीं डाल सका और आज उसका परिणाम है कि वह बिहार पुलिस में सेवा करने जा रहा है। वहीं प्रभाकर कुमार में बच्चों से कहा प्रारंभिक तैयारी कुशाग्र मन लगाकर करें, सच्ची लगन और मेहनत से वह जो चाहेंगे वह जरूर हासिल करेंगे। वहीं उनके चयन पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उत्तरी भाग उमेश कुमार राय, पूर्व मुखिया विद्यानंद विश्वास ,वार्ड सदस्य भविष्य कुमार विश्वास , झड़ी लाल विश्वास, गहन लाल विश्वास, चंदन कुमार एवं सरपंच प्रतिनिधि चमन लाल विश्वास आदि सहित पंचायत वासियों ने बधाई दी।