PURNIA NEWS : रजनी चौक स्थित “स्टूडेंट क्लब” (सरस्वती पूजा समिति) ने अपनी स्थापना के 25 वर्षों की सफलता का जश्न मनाया। 2000 में स्थापित इस समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार मंडल की अगुवाई में समिति ने विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित कीं। उपाध्यक्ष प्रितम रजक और लल्ला गुप्ता की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही, जबकि कोषाध्यक्ष मुकेश राय ने वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ किया।
समिति के सदस्य अमृत, प्रितम, लक्षमण, सौरभरवि, अनूप, नगंगा, बजेश, प्रियांशु, अमेंद्र, राहुल सोनू, शंभू समित, अमित, मुकेश, शिवांग, पुजल, प्रिंस, आयुष, पियुष, समीर, तनमय, दिलीप, अरशद, कुंदन, दीपू, राजेश, विजय पप्पू, सूरज, शांतन, अमरेंद्र, शंकर, गोल्डी, रोहित, शुभेकर और राजनंद के योगदान से समिति की सफलताएँ लगातार बढ़ रही हैं। समिति का यह उत्सव सांस्कृतिक एकता और समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आया।