PURNIA NEWS : छात्र नेता ने डीआईजी को भेजा ईमेल, परीक्षा नियंत्रक पर लगाए गंभीर आरोप
PURNIA NEWS : रविवार को पूर्णिया कॉलेज के अंग्रेजी विषय के छात्र एवं छात्र नेता सौरभ कुमार ने ईमेल के माध्यम से पूर्णिया रेंज के डीआईजी को एक आवेदन भेजा। आवेदन में उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरभ कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि वह पूर्णिया कॉलेज के पीजी सत्र 2024-2026 में अंग्रेजी विषय के छात्र हैं। उन्होंने कई वर्ष पूर्व बीए पार्ट थर्ड और बीएड पूर्णिया विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण कर लिया है, लेकिन परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार पांडेय द्वारा उनका मूल प्रमाण पत्र अभी तक निर्गत नहीं किया गया है, जिससे वे डिप्रेशन में रहते हैं। सौरभ ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर करने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा 22 मार्च 2025 को केहाट थाना में उनके खिलाफ साजिश के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है (थाना संख्या 109/2025)।
छात्र नेता ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत में भी परीक्षा नियंत्रक डॉ. पांडेय द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है और उनके गुर्गों के द्वारा उन पर जानलेवा हमला करवाया जा चुका है। सौरभ ने इस बात पर संदेह जताया है कि उन्हें फंसाने के लिए पूर्व से ही योजना बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि वे परीक्षा विभाग 21 मार्च 2025 को गए थे, जबकि परीक्षा नियंत्रक द्वारा आवेदन पर किए गए हस्ताक्षर में 20 मार्च 2025 का उल्लेख है। छात्र नेता ने डीआईजी से मांग की है कि दर्ज एफआईआर की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार पांडेय (पिता-स्व. तपेश्वर पांडेय, साकिन प्रभात कॉलोनी, थाना केहाट, पूर्णिया) जिम्मेवार होंगे। सौरभ कुमार ने अपने आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, कुलपति पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं कुलसचिव पूर्णिया विश्वविद्यालय को भी ईमेल के माध्यम से भेजी है।