PURNIA NEWS: पूर्णिया विश्वविद्यालय में रिज़ल्ट की गड़बड़ी पर बिफरे छात्र, ABVP ने दी आंदोलन की चेतावनी

PURNIA NEWS

पूर्णिया: PURNIA NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पूर्णिया इकाई के शिष्टमंडल ने दर्जनों छात्र-छात्राओं के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह से मुलाकात कर स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में हुई भारी गड़बड़ियों पर गंभीर आपत्ति जताई। उन्होंने छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो. मरगूब आलम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कई विषयों में सौ फीसदी छात्रों को ‘अनउत्तीर्ण’ या ‘प्रमोटेड’ घोषित कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतीश निक्कू ने बताया कि कुलपति ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर त्रुटियों की समीक्षा कर सुधार किया जाएगा, साथ ही तब तक द्वितीय सेमेस्टर के नामांकन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी। वहीं कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते परिणामों में संतोषजनक सुधार नहीं हुआ, तो ABVP विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर ABVP के कई कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *