PURNIA NEWS: तमिलनाडु हादसा: मंत्री लेशी सिंह ने दिखाया संवेदनशीलता, परिजनों का दर्द सुलझाने पहुंची पूरी तत्परता से

पूर्णियाँ: PURNIA NEWS पूर्णियाँ जिले के नगर प्रखंड के सहरा पंचायत स्थित पनसोही संथाली टोला निवासी संतोष कुमार मरांडी, जो तमिलनाडु में रोजगार की तलाश में जा रहे थे, रेल से गिरकर आंध्रप्रदेश में मृत्यु का शिकार हो गए। मृतक के परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक और बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह से संपर्क कर शव को गांव लाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और तत्परता से राज्य सरकार के अधिकारियों को शव लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

सरकारी प्रक्रिया के तहत शव को हवाई जहाज से बागडोगरा लाकर, फिर एम्बुलेंस से पनसोही गांव पहुंचाया गया। शव आने पर गांव में कोहराम मच गया, और परिजन रोते हुए मंत्री लेशी सिंह को धन्यवाद देते नजर आए। मंत्री ने मृतक के अंतिम संस्कार की भी पूरी व्यवस्था की। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके परिवार की तरह है, और उन्होंने पारिवारिक दायित्व का निर्वहन किया।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon