PURNIA NEWS : पूर्णिया के स्थानीय प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी मरंगा में शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सक्षमता-2 परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार और आरडीडीई शाहिद परवेज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रभारी डीईओ प्रफुल्ल नाथ मिश्रा, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कौशल कुमार और डीपीओ एमडीएम भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के 100 विशिष्ट शिक्षकों को आर्ट गैलरी में नियुक्ति पत्र दिए गए, जबकि जिले के सभी प्रखंडों में कुल 1483 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें कक्षा 1 से 5 तक के 1393, कक्षा 6 से 8 के 51, कक्षा 9 व 10 के 58 और कक्षा 11 व 12 के 12 शिक्षक शामिल हैं।
अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने शिक्षकों को “राष्ट्र निर्माण के पुरोधा” और “समाज के नींव के पत्थर” बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का आचरण ही भविष्य की पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगा और समाज का भविष्य किस रूप में ढलेगा, यह अब शिक्षकों पर निर्भर करेगा। जिला पदाधिकारी ने शिक्षकों से सरकारी विद्यालयों के बारे में समाज में व्याप्त नकारात्मक धारणा को बदलने के लिए रोल मॉडल बनने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा को रुचिकर बनाने और आम जिंदगी से जोड़कर पढ़ाने का सुझाव दिया, साथ ही तकनीकी विकास को शिक्षण में शामिल करने पर भी बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों में प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स विकसित करने और उनके मन में सकारात्मक विचार भरने पर जोर दिया, ताकि वे हतोत्साहित न हों और बड़े सपने देख सकें।
Leave a Reply