पूर्णिया

PURNIA NEWS: आवारा कुत्तों का आतंक: 6 वर्षीय बालक की नोचकर हत्या, ग्रामीणों में दहशत**

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS मोहनपुर थाना क्षेत्र के **फुलकिया गांव** में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब आवारा कुत्तों के झुंड ने **6 वर्षीय करण कुमार** को नोचकर उसकी जान ले ली। यह घटना उस समय हुई जब करण अपने घर के पास बासा पर खेल रहा था और उसके माता-पिता बगल के खेतों में काम कर रहे थे। अचानक करण के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जब तक उसके माता-पिता दौड़कर वहां पहुंचे, करण की मौत हो चुकी थी।
मृतक के पिता **जवाहर महतो** ने बताया कि जैसे ही उन्होंने बासा पर चिल्लाने की आवाज सुनी, वे दौड़े और देखा कि **पांच-पांच आवारा कुत्ते** उनके बेटे करण को नोच रहे थे और उसकी गर्दन में अपने दांत गढ़ाए हुए थे। किसी तरह कुत्तों को भगाकर वे बेटे को लेकर पास के चिकित्सक के पास पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में **दहशत का माहौल** बन गया है।
ग्रामीण अब खेतों में जाने से भी डरने लगे हैं, क्योंकि यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब परिवार के सदस्य रोजाना खेतों में काम करने जाते थे। ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ा विरोध जताते हुए **सरकार से आवारा कुत्तों** को मारने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से **जान-माल की सुरक्षा** सुनिश्चित की जा सके। इस घटना ने गांव में एक नई चिंता को जन्म दिया है, और स्थानीय लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंताओं में हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *