PURNIA NEWS : भवानीपुर में काफी जोश और उत्साह से मनाया गया संविधान निर्माता का जन्मदिवस

PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत के शिवनगर मोहल्ला में संविधान निर्माता डॉ० भीम राव अम्बेडकर की जयंती काफी उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया । इस मौके पर शिव नगर स्थित कौटिल्य शिक्षण संस्थान में एक समारोह का आयोजन भी किया गया । आयोजित समारोह की अध्यक्षता बीएनएमयू के प्रथम लोकपाल डॉ० शिवमुनि यादव ने किया । जबकि मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया । आयोजित समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते बीएनसी डिग्री कॉलेज के सेवा निवृत प्राचार्य प्रो० गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ० बीआर अम्बेडकर जी कलयुग के भगवान के रूप में पूजे जाते हैं । उन्होंने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सिख लेते हुए उनके बताये मार्गो पर चलने की जरूरत है ।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के सेवा निवृत्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामनरेश भक्त, सेवा निवृत्त विद्यालय प्रधान मनानंद हर्ष, कुमार सौंदर्य उर्फ राजू, प्रो० इंदु शेखर आदि ने भी संबोधित किया । इस मौके पर वक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ० बीआर अम्बेडकर के जीवनी पर बिस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालने का काम किया । मौके पर एबीवीपी के नीतीश पासवान, प्रकाश किरण, पूनम केशरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे । वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में भी संविधान निर्माता का जन्मदिवस मनाने का काम किया गया । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुमित्रा ज्ञान निकेतन, मध्य विद्यालय बभनचक्का, मध्य विद्यालय तेलियारी, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर आदि जगहों पर भी अम्बेडकर जयंती काफी धूमधाम से मनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *