PURNIA NEWS : मुख्यमंत्री ने उनके साथ-साथ पूरे प्रदेश का रखा मान, खुलेंगे हर प्रखंड में डिग्री काॅलेज- शंकर सिंह

Shankar Singh

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके साथ-साथ पूरे प्रदेश के सभी लोगों का मान रखते हुए, सभी प्रखंडों में 2025-26 के बजट में डिग्री काॅलेज खोलने का निर्णय लिये जाने से यहां काफी खुशियां व्याप्त हो गई है । उन्होंने उनका भी मान रख लिया है । साथही प्रदेश के बच्चों को समुचित शिक्षा उलपब्ध हो, इसके लिए मुख्यमंत्री दृढ संकल्पित दिखे हैं । उक्त बातें विधायक शंकर सिंह ने बजट में हर प्रखंड में डिग्री काॅलेज खोलने की बात को लेकर मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कही । उन्होंने कहा कि वे चुनाव के समय यहां के लोगों से वादा किये थे कि वे अगर चुनाव जीते तो विधानसभा क्षेत्र में डिग्री काॅलेज की स्थापना करवाएंगे, ताकि यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके । चुनाव जीतते ही वे मुख्यमंत्री से मिले थे तथा यहां की उच्च शिक्षा से संबंधित अपील करते हुए, डिग्री काॅलेज खालने की मांग की थी।

पहले नियम था कि अनुमंडल में एक ही डिग्री काॅलेज होगा । इस नियम को षिथिल करते हुए, मुख्यमंत्री ने उनका तो मान रखा ही, साथही उनके तीनों प्रखंडों रूपौली, भवानीपुर, बीकोठी सहित पूरे प्रदेश के सभी प्रखंडों में डिग्री काॅलेज खोलने की घोषणा कर दी । वे इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जितनी भी सराहना करेंगे कम ही होगा । एक-एक करके मुख्यमंत्री उनकी मांगों को पूरा करने में लगे हुए हैं, वास्तव में वे विकास पुरूष हैं । उनकी मांग अब तकनीकि शिक्षा के लिए पोलिटेक्निक काॅलेज की स्थापना को लेकर है तथा अंदाजा है कि मुख्यमंत्री इस बात को भी जरूर मान लेंगे तथा ताकि यहां के गरीब बच्चों के लिए संबल बन सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *