PURNIA NEWS : खराब मोबाईल जमा करने पहुंची सेविका को नहीं मिला रिसीविंग, धरने पर बैठी सेविकाएं
PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई गई मोबाइल खराब होने के बाद प्रखंड क्षेत्र की सभी सेविका खराब मोबाइल जमा करने बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची थी । बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नही रहने की वजह से कार्यालय में मौजूद कर्मियों के द्वारा सेविकाओं को जमा मोबाइल का रिसीविंग नहीं देने से सभी सेविका आक्रोशित हो गयी और बाल विकास परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गयी । सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं को सरकारी स्तर से 27 मई 2019 को मोबाइल दिया गया था । उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर से दिया गया मोबाईल खराब हो गया और उनलोगों को अपने मोबाइल से काम करना पर रहा है । सभी सेविकाओं ने बताया कि वहलोग अपनी खराब मोबाइल बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कराने पहुंची तो कार्यालय में मौजूद कार्यपालक सहायक राहुल कुमार के द्वारा रिसीव नहीं करने की बात कही गयी । कार्यपालक सहायक के द्वारा रिसीव नहीं करने की बात बताने के बाद सभी सेविका आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गयी ।
इस बावत जानकारी के लिए जब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल पर लगातार फोन किये जाने के बावजूद उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया । वहीं कार्यपालक सहायक राहुल कुमार ने बताया कि सीडीपीओ के द्वारा उन्हें कहा गया है कि सेविका का मोबाइल और आवेदन रिसीव नहीं करना है । जिस वजह से वह बरिय अधिकारी के आदेश आने पर ही आवेदन और मोबाइल रिसीव करेंगे । लगभग दो घंटे तक सेविकाओं के द्वारा धरना पर बैठे रहने की जानकारी सीडीपीओ को दिए जाने के बाद सीडीपीओ के द्वारा कार्यपालक सहायक को सेविकाओं का आवेदन और मोबाइल रिसीव करने का आदेश दिया गया । जिसके बाद सभी आक्रोशित सेविका धरना से उठने का काम किया । कार्यपालक सहायक राहुल कुमार ने बताया की सीडीपीओ के आदेश पर वह सेविकाओं का आवेदन और मोबाईल रिसीव करने का काम किया है ।