PURNIA NEWS : सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र में आए विधायक का किया घेराव, सौंपी मांग-पत्र
PURNIA NEWS/अभय कुमार सिंह: सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा क्षेत्र में आए विधायक शंकर सिंह का घेराव किया तथा अपना मांग-पत्र सौंपा । विधायक ने भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे । इसका नेतृत्व सेविका-सहायिका संघ की अध्यक्ष अनिता कुमारी कर रही थीं । मौके पर सेविका संघ अध्यक्ष अनिता कुमारी ने विधायक को मांग-पत्र सौंपते हुए कहा कि 2019 में विभाग द्वारा पोशण ट्रेकर पर काम करने के लिए सभी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध कराया गया था, जो पूरी तरह से खराब होने के कारण मोबाइल को 31.4.2024 को सभी सेविकाओं द्वारा सीडीपीओ कार्यालय में मोबाइल जमा करके रिसिविंग ले लिया गया था, तब से आजतक विभाग मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया है । बिना मोबाइल का पोषण ट्रेकर पर काम हो ही नहीं सकता है, जिससे काम बाधित है । अब सीडीपीओ एवं डीपीओ दबाव बना रही हैं कि अगर ऑनलाइन कार्य नहीं किया गया, तब उन्हें चयनमुक्त एवं एफआईआर कर दिया जाएगा । अब बिना मोबाइल का पर पोषण ट्रेकर पर काम करना संभव नहीं है । बहुत से ऐसी गरीब सेविकाएं हैं, जिनके पास पैसे नहीं हैं कि बडा वाला मोबाइल खरीद सकें । जिस तरह से सीडीपीओ एवं डीपीओ द्वारा परेशान किया जा रहा है, वैसी परिस्थिति में सेविका काफी मानसिक प्रताडणा झेल रही हैं । उन्होंने कहा कि बिना मोबाइल कार्य कदापि संभव नहीं है, सरकार मोबाइल उपलब्ध कराए, वेलोग सहर्ष कार्य करने को तैयार हैं । इस अवसर पर सैकडो की संख्या में सेविकाएं उपस्थित थीं ।