PURNIA NEWS : श्री चित्रगुप्त एवं बाबा मानसिद्धि नाथ मंदिर में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पॉलिटेक्निक चौक स्थित मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। काशी के विख्यात पंडित ऋतुराज जी महाराज के आचार्यत्व में चल रहे इस महोत्सव में माता अन्नपूर्णा, श्री राम दरबार, श्री शनि देव एवं श्री चित्रगुप्त महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कार्यक्रम 17 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रातः काल निकाली गई कलश यात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के बाद नगर भ्रमण किया गया। अपराह्न में पंचफल पूजन का आयोजन किया गया।
आगामी कार्यक्रम 14 फरवरी को मंडप पूजन, वेदी पूजन एवं जलाधिवास होगा। 15 फरवरी को मूर्ति न्यास, अन्नाधिवास एवं वस्त्राधिवास का कार्यक्रम होगा। 16 फरवरी को फलाधिवास, द्रव्याधिवास, मूर्ति अस्नप के साथ सिर्ख ध्वज पूजन होगा। संध्या 3 बजे नगर भ्रमण एवं रात्रि में शैय्या निवास कार्यक्रम होगा। महोत्सव का समापन 17 फरवरी को सभी देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण के साथ होगा। आयोजक इंदु सिन्हा और पूर्णियावासियों ने सभी धर्मप्रेमियों को इस पावन अवसर पर सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है।