पूर्णिया

PURNIA NEWS : इतिहास बनने के कगार पर पहुंच चुका है अनुमंडल क्षेत्र में लगाया गया सरकारी नलकूप

PURNIA NEWS/आनंद यादुका : धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में लाखों के सरकारी लागत से किसानों की सिंचाई के लिए लगाये गए सरकारी नलकूपों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है | दर्जनों जगहों पर लाखों कि सरकारी लागत से लगवाया गया स्टेट बोरिंग वर्तमान समय मे बर्बाद हो रहा है | सरकारी उदासीनता के वजह से सरकार कि यह अतिमहत्वाकांक्षी योजना इतिहास बनने के कगार पर पहुंच चुका है | परन्तु इस तरफ सरकारी स्तर से किसी प्रकार का ध्यान नही दिया जा रहा है | एक तरफ जहां अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर लगाए गए इन सरकारी नलकूपों पर स्थानीय लोगों नें अपना कब्जा जमा रखा है | वहीं नलकूपों में लगे लोहों को लोगों के द्वारा चोरी छिपे कबाड़ी में बेचने का काम भी किया जा रहा है | नलकूपों के लिए तैयार किये गये भवनों का उपयोग लोगों के द्वारा अपने मवेशी बाँधने एवं अन्य कामों में किया जा रहा है। इनके लोहों को बेचकर लोग मालामाल हो रहे हैं और सरकार के लाखों के लागत को कोई देखनेवाला भी नहीं है।

अनुमंडल क्षेत्र के बीकोठी,धमदाहा,रुपौली एवं भवनीपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनभर जगहों पर लाखों के लागत से किसानों के हित में सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप लगाये गए थे। परंतु कुछ दिनों तक चला यह नलकूप सरकारी उदासीनता के वजह से आज जर्जर बन चूका है। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने बताया कि लाखों की सरकारी संपत्ति आज धूल फांक रही है। लोगों के द्वारा इस सरकारी संपत्ति को कौड़ियों के भाव बेचने का काम किया जा रहा है। लोगों नें बताया कि दर्जनों बार इसके बिरुद्ध आवाज उठाने के बावजूद कोई इसकी तरफ आजतक ध्यान नहीं दिया। जिस वजह से सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह बर्बाद होने के कगार पर पहुँच चूका है | जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ० जमशेद आलम, कांग्रेस के धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार उर्फ शम्भू मंडल, प्रगतिशील किसान विकास चौधरी आदि नें बताया कि समय रहते अगर सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो यह महत्वाकांक्षी योजना अनुमंडल क्षेत्र में इतिहास बनकर रह जाएगा। सभी लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला पदाधिकारी से इस तरफ उचित ध्यान देने की मांग किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *