PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के भिखना पंचायत के भिखना गांव से बांकी गांव तक जोड़नेवाली कच्ची सडक का पक्कीकरण किया जाएगा, इससे दोनों गांवों के जनता भगवान की परेशानियां दूर हो जाएंगी । उक्त बातें विधायक शंकर सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि वे इस सडक के निर्माण के लिए पिछले साल अक्तूबर माह में ही विधायक निधि से बनाने का फैसला लिया था तथा इसे सूची में भी डाल दिया था । इसमें लगभग तेरह लाख रूपये खर्च होंगे ।
इस सड़क के बन जाने से सदियों से परेशानी झेल रहे जनता भगवान को काफी सहुलियत होगी तथा बरसात के दिनों में जो लोग पांच किलोमीटर दूरी तय करके भिखना या बांकी गांव पहुंचते थे, वे महज एक किलोमीटर दूरी तय करके ही पहुँच जाएंगे । उनसे बुजूर्ग ग्रामीण शमशेर सिंह सहित दोनों गांवों के ग्रामीणों द्वारा इस सडक को प्राथमिकता के तौर पर निर्माण करने की बात कही थी, जिसमें वे सफल हुए हैं । वे जनता भगवान के हर कष्ट को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं । विकास का काम एक साल बनाम 24 साल से तुलना किया जा सकता है । इसके अलावा विधायक निधि से सिंहपुर दियारा पंचायत में भी एक सड़क का निर्माण किया जाएगा ।