पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS 48 घंटे के अष्टयाम और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भवानीपुर नगर पंचायत के यादव नगर स्थित सार्वजनिक श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान का प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को सम्पन्न हो गया। प्रकांड पंडित राजकिशोर झा उर्फ राजा बाबा के नेतृत्व में बाहर से पधारे पांच पंडितों की टीम ने प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी के अलौकिक प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कराया।
इस दौरान समूचे नगर पंचायत का माहौल वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान बना रहा। वहीं दूसरी तरफ मंदिर में प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजकों के द्वारा कराया जा रहा 48 घंटे का अष्टयाम भी गुरुवार को सम्पन्न हो गया। नेपाल से आये अष्टयाम कीर्तन मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं की तालियाँ बटोरी।
बताते चलें कि प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजको के द्वारा पिछले 4 मई से ही श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भव्य तरीके से आयोजन किया गया था। आयोजकों ने बताया कि प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा के बाद गुरुवार की रात्रि भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए बृहत भंडारे का आयोजन भी किया गया था।