PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: बघवाघाट पर पुल निर्माण को लेकर सर्वे करने पहुंची टीम, क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के बघवा कदईधार पर पुल निर्माण को लेकर मंगलवार को सर्वे टीम पहुंची तथा पुल निर्माण को लेकर सर्वे किया। पुल निर्माण की दिशा में सर्वे टीम के पहुंचने की जैसे ही क्षेत्र में खबर पहुंची, वैसे ही सैकडो की संख्या में ग्रामीण अपनी खुशियां छूपा नहीं पाए तथा विधायक शंकर सिंह को इस प्रयास को लेकर धन्यवाद देने सर्वे टीम के पास पहुंच गए। यह बता दें कि बघवा कदई धार पर सदियों से पुल बनाने की मांग चलती आई है। इसको लेकर दैनिक जागरण भी अपनी लेखनी से यहां पर पुल का निर्माण हो, को लेकर कईबार इस पुल के नहीं रहने से हो रही परेशानी को उजागर किया था। इससे सभी जनप्रतिनिधि हमेशा दबाव महसूस कर रहे थे।

इसी के तहत विधायक शंकर सिंह जब विधायक बने, तब उन्होंने इसको लेकर भगीरथ प्रयास करना शुरू किया। उन्होंने कईबार अपने पत्र के माध्यम से तथा स्वयं मंत्री अशोक चैधरी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर यहां की नदियों पर पुल बनाने की दिशा में अपील की थी। नतीजा सामने है, डुमरी घाट पुल का सर्वे पिछले माह हो गया है। उसका प्राक्कलन बन रहा है। इसका भी सर्वे के बाद प्राक्कलन बनेगा तथा स्वीकृति मिलते ही टेंडर हो जाएगा। इस संबंध में विधायक शंकर सिंह ने कहा कि रूपौली प्रखंड में बघवा बासा, डुमरी घाट, धोबघटा घाट, कांप घाट पर पुल बनाना उनकी प्रमुखता में है। वे इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

जनता भगवान का आशीर्वाद रहा, तो अगले दो-तीन माह में नतीजा सामने होगा। इधर स्थानीय लोगों ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि वेलोग इस भगीरथ प्रयास के लिए विधायक शंकर सिंह का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने अपने बहुत कम कार्यकाल में विकास की एक लंबी लकीर खींचने का प्रयास किया है, इसके लिए यहां की जनता उनका ऋणी रहेगी। ऐसा विधायक पहलीबार मिला है, जो जनता से सीधा जुडे हुए हैं। इस अवसर पर हजारो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *