पूर्णिया

PURNIA NEWS : गांव के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने भी अपने गांव की सडक को रखा उपेक्षित, बरसात में बंद हो जाती है सडक

PURNIA NEWS/पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: जब भी कोई चुनाव आता है, तब जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र को विकसित कर देने के बडे-बडे वादे करते हैं, परंतु जब वे चुनकर आते हैं, तब वे बस लूट-खसोट में लग जाते हैं । इसका उदाहरण पेश कर रही है भिखना पंचायत के बांकी गांव से भिखना गांव जानेवाली कच्ची एवं कीचडयुक्त सडक । सौभाग्य कहें या दूर्भाग्य कि इसबार बांकी गांव की ही मुखिया मुलशन खातून एवं पंचायत समिति सदस्य रूखसार बानो हैं । इसके बावजूद इनसे आजतक लगभग डेढ सौ मीटर सडक नहीं बन पाई है । इस संबंध में बांकी गांव के ग्रामीण शमषेर सिंह कहते हैं कि जिस प्रकार गांव के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य चुने गए थे, उससे लोगों को काफी उम्मीद जगी थी कि ये कम-से-कम अपने गांव का विकास जरूर करेंगे, परंतु इनके द्वारा गांव की सडक को नहीं बनाया जा सका है । जबकि इसओर से भिखना स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सडक महज एक किलोमीटर दूर है । इस कच्ची सडक के नहीं बनने से किसान तो परशान हैं ही, साथही इस गांव के लोगों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी बरसात के दिनों में करनी पडती है । इस पंचायत में बस लूट-खसोट है । सडक वहीं बन रही है, जहां लोगों की नजर से बचा जा सके तथा उसमें लूट-खसोट किया जा सके । वहां बस सडक बनाने के नाम पर लीपा-पोती है । बांकी से ईदगाह तक बनी सडक बनने के साथ टूटती चली गई, कई बार शिकायत हुई, परंतु कोई नहीं देखनेवाला है । उन्होंने डीडीसी से मांग की कि वह इस पंचायत में चली या चल रही सभी योजनाओं की जांच करवाएं, सभी का खुलासा हो जाएगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *