PURNIA NEWS : अंधेरी रात में चोरी – गृह स्वामी की अपाचे मोटरसाइकिल हुई गायब

PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर थाना क्षेत्र के खरहिया पंचायत के डोरिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक गृह स्वामी की नींद में ही अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पीड़ित सुमित कुमार कर्मकार ने अमौर थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि दिनांक 03.02.2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे परिवार के साथ खाना खाकर सो गए। अगली सुबह 05:00 बजे जब उन्होंने आंगन में देखा तो उनकी ब्लू रंग की अपाचे RTR 180 मोटरसाइकिल गायब थी।

मोटरसाइकिल के विवरण में रजिस्ट्रेशन नंबर BR11AU7316, इंजन नंबर AE9BM2301935 और चेसिस नंबर MD634AE93M2B01912 का उल्लेख किया गया है। पीड़ित ने स्वयं काफी खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली। सुमित कुमार ने अमौर पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *