पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS दो थाना क्षेत्रों टीकापटी एवं मोहनपुर को जोडनेवाली सडक आज भी धूल-धूसरित होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कच्ची सडक में भी इसपर बनी पुलिया का एप्रोच पथ सही नहीं रहने पर पैदल एवं बाइक से भी जाना मुश्किल हो रहा है। यह बता दें कि टीकापट्टी थाना क्षेत्र के श्रीमाता गांव से पश्चिम बलिया घाट को जोडनेवाली सडक आज भी कच्ची है। इसकी लंबाई लगभग दो किलोमीटर है। यह सडक आजतक नहीं बन पाई है। जबकि इस सडक से प्रतिदिन हजारो लोगों का आना-जाना होता रहता है।
मुखिया अमीन रविदास, ग्रामीण शिवषंकर मंडल, अमित कुमार पंडित, पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार सहित सभी ग्रामीणों का कहना है कि एक तो यह क्षेत्र बाढ प्रभावित है, दूसरी कि आज भी बलिया घाट को जानेवाली सडक कच्ची है। इससे मोहनपुर एवं टीकापट्टी थाना क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इतना ही नहीं इस सडक पर बनी पुलिया का एप्रोच पथ सही नहीं रहने से आर-पार होने में भी काफी परेशानी होती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वे इस सडक के निर्माण में तत्काल प्रभाव से पहल करे, ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो।
Leave a Reply