PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : आपका विधायक आपके द्वार का तीसरा चरण एक मई से शुभारंभ होने जा रहा है । इस दिन विधायक की पत्नी सह जिप सदस्य प्रतिमा सिंह द्वारा अनुशंसित चार योजनाओं का उदघाटन भी किया जाएगा । साथही दंपत्ति द्वारा गोडियर पूरब पंचायत के मध्यविद्यालय प्रांगण में आमसभा एवं ग्राम भ्रमण के साथ अपने क्षेत्र की जनता हालचाल भी लिया जाएगा । इस संबंध में प्रतिमा ंिसंह ने बताया कि अंतर राष्ट्रीय श्रम दिवस 1 मई से आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण आरंभ होने जा रहा है । इसमें जिला परिषद द्वारा उनकी चार योजनओं का उदघाटन गोडियर पूरब पंचायत में किया जाएगा ।
जिसमें इस पंचायत के वार्ड 6 के चानु राय के घर से गडैया घाट तक पीसीसी ढलाई कार्य का उदघाटन, वार्ड 9 में मुन्नीलाल महतो के घर से प्रदीप महतो के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य का उदघाटन, मेनरोड के बाबा अमर सिंह स्थान से कमलेश्वरी मालाकार के घर तक पीसीसी ढलाई का उदघाटन एवं वार्ड दो के दषरथ महतो के घर से रामपूजन महतो के कामत तक पीसीसी ढलाई सडक का उदघाटन किया जाएगा । उदघाटन का कार्यक्रम 12.30 बजे से 3.30 बजे तक होगा । उन्होंने सभी जनता भगवान से अनुरोध किया कि वे अपना दर्शन जरूर दें, ताकि उनके दुख-सुख में शामिल हो सकें ।