PURNIA NEWS : 18 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत तीन कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी पुलिस कोे बीतीरात विशेष छापेमारी अभियान में बडी सफलता मिली है, उसकेे द्वारा 18 लीटर कच्चा शराब के साथ-साथ एक महिला समेत तीन कारोबारी एवं छः पियक्कडों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । जबकि एक वारंटी की भी गिरफतारी हुई है, उसे भी जेल भेज दिया गया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बैरिया में विकास कुमार एवं राकेश कुमार पिता जनार्दन सिंह, दोनों भाई देशी शराब का धंधा करते हैं । पुलिस ने छापा मारा तथा दोनों को 6 लीटर देशी शराब के साथ गिरफतार कर लिया । इसके बाद पुलिस ने गोडियर आदिवासीटोला में जीरा देवी पति महेंद्र उरांव के यहां छापामारी की, वहां 12 लीटर देशी शराब के साथ उसे गिरफतार किया, जबकि लगभग 250 लीटर कच्चा शराब को बर्बाद कर दिया ।

छापामारी के समय वहां पर कुछ युवक थे, जो पुलिस के पहुंचते ही भागने लगे थे, जिसमें से छः को पुलिस ने दबोच लिया । जांच करने पर उन सभी छः युवकों भवानीपुर दरगाहा का मंगल कुमार पिता विश्वनाथ साह, गोडियर मिलिकटोला का परमजीत कुमार, पिता योगेंद्र महतो, रामरतन कुमार पिता नंदलाल महतो एवं अर्जुन कुमार पिता दुखित महतो, गोडियर यादव टोला का सचिन यादव पिता स्व हरिचरण यादव, मालटोला गोडियर का दीपक कुमार पिता नकुल महतो में शराब पीने की पुष्टि हुई । सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । इस छापामारी दल में एसआई अमित कुमार, एएसआई विजय कुमार यादव, एएसआई उपेंद्र कुमार, महिला सिपाही प्रेरण कृष्ण, गृह रक्षक प्रभू नारायण मंडल, महेश्वर कुमार, चैकीदार अशोक पासवान एवं सुशील पासवान शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *