पूर्णिया

PURNIA NEWS : विद्यालयों में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

PURNIA NEWS/पूर्णिया, अभय कुमार सिंह:  प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है इसी के तहत तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना में हुआ।इससे पूर्व दिनांक 25 से 27अप्रैल को विद्यालय स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें विद्यालय स्तर पर सफल प्रतिभागियों का संकुल स्तर के अन्य छात्रों से मुकाबला होना तय था।विविध खेलों में कबड्डी के बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय भिखना के छात्राओं ने बाजी मारी तो बालक वर्ग में मध्य विद्यालय भिखना के छात्रों का दबदबा रहा, ऊंची कूद में उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना के मयंक ने बाजी मारी तो दौड़(60 मीटर)में मध्य विद्यालय बांकी के सजन कादिर अव्वल रहे तो बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय भिखना की सृष्टि कुमारी प्रथम रही, साइकिलिंग में बांकी विद्यालय के मोहम्मद जफर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।पूरे प्रतियोगिता का नेतृत्व संकूल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक भिखना के संकुल संचालक सुधेन्द्र कुमार ने की।खेलों के सफल संचालन के संकुल समन्वयक मोहम्मद नियामत नदाफ,दीपक कुमार, निभाष कुमार,मुकेश कुमार,प्रभाकर कुमार,सुबोध पासवान,अमित रंजन और भिखना तथा बाक़ी के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *