PURNIA NEWS : बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के वीर योद्धा और भारतीय सेना के कैप्टन उपेन्द्र प्रसाद जायसवाल को विधायक विजय खेमका ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जनता चौक रेलवे गुमटी स्थित दिवंगत कैप्टन के निवास पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधायक ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक खेमका ने कैप्टन जायसवाल के असाधारण सैन्य जीवन को याद किया। उन्होंने बताया कि कैप्टन साहब ने 32 वर्षों तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दीं। 1971 के बांग्लादेश युद्ध में उनकी विशिष्ट भूमिका के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें जूनियर कमीशन अधिकारी नियुक्त किया, और सेवानिवृत्ति से पूर्व उन्हें कैप्टन के मानद रैंक से सम्मानित किया गया।
कैप्टन साहब के साथ मेरा और मेरे परिवार का गहरा रिश्ता रहा है। उनकी देशभक्ति और समाजसेवा हम सभी के लिए प्रेरणादायी है,” विधायक ने कहा। उन्होंने कैप्टन जायसवाल को पूर्णिया का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि उनकी सार्थक सेवाएं और मददगार स्वभाव को शहर हमेशा याद रखेगा। विधायक ने कैप्टन जायसवाल के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उनका जीवन देश और समाज सेवा को समर्पित था।
Leave a Reply