PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के बिरौली चपहरी पथ पर रविवार की रात गस्ती के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार से 77 एवं उसकी निशानदेही पर बिरौली बाजार के एक टेलीकाॅम दुकान से चोरी के 19 मोबाइल बरामद करने में सफलता पायी है । इसमें शमिल दो युवकों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिरौली चपहरी सडक पर स्थित गैस गोदाम के पास पुलिस गस्ती कर रही थी, तभी एक बाइक बिरौली बाजार की ओर से आती दिखाई दी । उसे रूकने का इशारा किया गया, परंतु वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेडकर पकड लिया । पूछने पर उसने अपना नाम मो मोहिबुल पिता अब्दुल रज्जाक, कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र के हथिया दियारा गांव का रहनेवाला बताया । उसके पास के बैग की तालाशी में 79 मोबाइल बरामद किया गया । जब पूछा कि इतने मोबाइल कहां से आया, तब उसने स्वीकार किया कि सभी मोबाइल चोरी के हैं । कडाई से पूछने पर उसने बताया कि वह बिरौली बाजार स्थित राकेश टेलिकाॅम दुकान के मालिक दिवाकर कुमार पिता नरेश साह गांव धोबगिद्धा के यहां से चोरी के मोबाइल खरीदने – बेचने का धंधा करता है । तत्काल पुलिस ने राकेश टेलिकाॅम दुकान पर छापा मारा तथा वहां से भी 17 मोबाइल चोरी के साथ-साथ 21 बैट्री एवं 11 डिस्प्ले भी बरामद किये । साथही पुलिस ने संचालक दिवाकर कुमार को भी गिरफतार कर लिया । दोनों चोरों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । पुलिस ने मो मोहिबुल की बाइक भी जप्त कर ली है । इस छापेमारी में एएसआई कांतेश्वरनाथ पांडे, सिपाही सनम कुमार, सिपाही अजय कुमार साह शामिल थे ।