PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : रूपौली प्रखंड के कोयली सिमडा पश्चिम पंचायत के पैक्स में 440 बैग यूरिया का वितरण शनिवार से आरंभ हो गया है। समूचे प्रखंड में 8 पैक्स और 24 लाइसेंसी दुकानदारों के पास कुल 127.17 मेट्रिक टन यूरिया भेजा गया है। कोयली सिमडा पश्चिम पैक्स में यूरिया वितरण की निगरानी के लिए कृषि नोडल पदाधिकारी अजय कुमार को नियुक्त किया गया है। पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने आक्रोश जताते हुए कहा कि उन्होंने 1100 बैग यूरिया के लिए पहले ही राशि जमा कर दी थी, लेकिन विभाग ने मात्र 440 बैग ही भेजा है, जो क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से बहुत कम है। कोयली सिमडा पश्चिम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, जहां किसान केवल रबी में मक्के की खेती करते हैं और इसके लिए अधिक यूरिया की आवश्यकता होती है। इस पंचायत में जिले में सबसे अधिक पैक्स किसान हैं।
मोहनपुर क्षेत्र के सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने शिकायत की है कि उनके क्षेत्र में यूरिया उपलब्ध नहीं है। कृषि विभाग द्वारा जारी की गई सूची में भी दुकानों के स्थान का उल्लेख नहीं है, जिससे दुकानदार कालाबाजारी कर रहे हैं और मनमाने दामों पर यूरिया बेच रहे हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि दुकानदारों पर नकेल कसी जा रही है और अब दुकान के नाम के साथ-साथ उसका स्थान भी प्रकाशित किया जाएगा, ताकि कालाबाजारी रोकी जा सके। साथ ही, हर दुकान पर यूरिया वितरण की निगरानी के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है।
Leave a Reply