PURNIA NEWS: बिहार दिवस के अवसर पर पूर्णिया जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल कार्यालय और जिला प्रशासन के तत्वावधान में 21 मार्च 2025 को कबड्डी, कराटे और शतरंज की प्रतियोगिताएं खेल भवन सह व्यायामशाला, पूर्णिया में आयोजित की जाएंगी। कबड्डी और कराटे प्रतियोगिता बालक/बालिका आयु वर्ग 14/17/19 वर्ष के लिए होगी, जबकि शतरंज प्रतियोगिता बालक/बालिका आयु वर्ग 08/11/14 वर्ष के लिए होगी। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनभर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
इसके साथ ही 22 मार्च 2025 को मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बालक/बालिका 14/17/19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। मैराथन का मार्ग खेल भवन से कला भवन तक रहेगा। सभी प्रतियोगिताओं का फाइनल 22 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी 20 मार्च 2025 तक खेल भवन में अपना निबंधन करा सकते हैं। जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से निर्धारित खेल परिधान में भाग लेने की अपील की है और सभी विद्यालयों और खेल संस्थानों को समय पर सूचना देने के निर्देश दिए हैं।
Leave a Reply