PURNIA NEWS : नीतीश कुमार के जन्मदिन पर कुलपति और छात्र जदयू ने किया वृक्षारोपण

PURNIA NEWS : आज छात्र जदयू पूर्णिया के द्वारा बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत,बिहार के विश्वकर्मा नीतीश कुमार जी के जन्मदिन के शुभ उपलक्ष पर पूर्णिया विश्वविद्यालय और पूर्णिया महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में एवं छात्र जदयू पूर्णिया के नगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव के उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।पूर्णिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो•विवेकानंद सिंह जी के शुभ हाथों से विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और पूर्णिया महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ•शंभू लाल वर्मा जी के हाथों से वृक्षारोपण किया गया। छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा ने कहा की आज मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके लंबे आयु की कामना करते हैं जिस तरह से उन्होंने नए बिहार को बनाया और सुशासन राज स्थापित कर विकास किया उससे बिहारवासी आपका आभारी हैं।

वही अंकित झा ने कहा की मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर फलदार पौधा लगाकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया गया। वही छात्र जदयू पूर्णिया के नगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने कहा की मुख्यमंत्री जी हमेशा से बिहार में विकास की गाथा लिखे हैं पूरे बिहार के जनता उनके नीतियों और विकास कार्यों के योगदान अतुलनीय हैं। वही अमन श्रीवास्तव ने कहा की माननीय नेता के कार्यों से बिहार के हर एक वर्गों को लाग मिला उन्होंने छात्रों के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से लग दिलाया। वही छात्र जदयू पूर्णिया के जिला उपाध्यक्ष किशन भारद्वाज ने कहा की उनके जन्मदिन के अवसर पर दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना हैं। आपका नेतृत्व बिहार की 13.7 करोड़ जनता के लिए आशा का किरण बना और राज्य को प्रगति के नए सोपानों तक पहुंचाया। वही छात्र जदयू जिला कोषाध्यक्ष सम्राट सिंह ने कहा की सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा में लाने का काम किया। इस मौके पर अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, किशन भारद्वाज, नितिन पटवा, सम्राट सिंह, ध्रुववीर कुमार, आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *