पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर रुपौली विधायक शंकर सिंह एवं पूर्णियाँ डीएम से शिकायत किया है। बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने बताया कि उनके पंचायत में संवेदक के द्वारा नल जल योजना में काफी घटिया काम किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना में लगाये गये सामान काफी निम्न स्तर का है , जिस वजह से लगाये गये अधिकांश नल खराब हो गया है। संवेदक के द्वारा गांव में पानी सप्लाई के लिए बिछाया गया पाइप बिल्कुल सतह पर है जिस वजह से पाइप के टूटने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत में नल जल योजना का काम अधूरा करके ही संवेदक के द्वारा कार्य पूर्ण होने की राशि का भुगतान ले लिया गया है।
सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना का काम अधूरा छोड़ने की वजह से समूचे पंचायत के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि यदि नल जल योजना के अधूरे काम को सही नहीं किया गया तो हमलोग इसके बिरुद्ध आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे। इस संबंध में रुपौली विधायक शंकर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि बहुत जल्द इस मामले का उचित निदान निकाला जायेगा।