PURNIA NEWS : विश्व हिंदू परिषद ने गुलाबबाग में शुरू किया मिलन केंद्र, हनुमान चालीसा से किया धार्मिक उत्साह का संचार”
PURNIA NEWS : विहिप का मिलन केंद्र, हर मंगलवार हनुमान चालीसा के साथ धार्मिक ऊर्जा का संचार गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के युवा आयाम ने मंगलवार को मिलन केंद्र की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह ने किया, जिसमें विहिप और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विहिप के जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि विहिप के दो प्रमुख कार्य हैं, जिनमें से एक है सत्संग और दूसरा मिलन केंद्र। मंगलवार को आयोजित इस मिलन केंद्र में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ, भजन कीर्तन और आरती की, साथ ही प्रसाद वितरण के बाद संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नीलाभ रंजन झा ने कहा कि मंदिर में पूजा पाठ करने से न सिर्फ आध्यात्मिक उन्नति होती है, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मबल भी बढ़ता है। जिला सह मंत्री विनीत भदौरिया ने मठ मंदिरों और आश्रमों के महत्व को रेखांकित करते हुए उनके संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल ने कहा कि मठ और मंदिर हमारे सनातन धर्म की पहचान हैं, और हर बस्ती में इनका होना जरूरी है। इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान ने आगामी रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख कार्यकर्ता जैसे नीलाभ रंजन झा, रंजन कुणाल, विनीत भदौरिया, मृत्युंजय महान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।