PURNIA NEWS : पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा के चलते बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने सीमांचल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उगाए जाने वाले सिंघाड़ा (पानीफल) को जीआई टैग दिलाने की मांग की, जिस तरह मखाना को राष्ट्रीय पहचान मिली है।विधायक ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से राज्य के राजपत्रित कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद द्वितीय एपीसी और तृतीय एमएसीपी का लाभ दिलाने का मुद्दा भी उठाया। विधायक खेमका ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक में आईआईटी जैसे तकनीकी शिक्षण संस्थान की स्थापना पर जोर दिया।
साथ ही उन्होंने राज्य के सरपंच और न्यायमित्रों को न्यायालय संचालन में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रावधानों में संशोधन का आग्रह किया। स्थानीय विकास के लिए विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड में बेलौरी-सोनौली रोड से मझुआ होकर महादलित टोला तक और गौरीशंकर के घर से पुस्तकालय भवन भटगामा हटिया तक के मार्गों के पक्कीकरण का निवेदन भी दिया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में निरंतर विकास हो रहा है और विकास से जुड़े मुद्दों को सदन में प्रभावी ढंग से उठाया जा रहा है।
Leave a Reply