PURNIA NEWS: अकबरपुर में पट खुलने के साथ मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

PURNIA NEWS

पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चैती नवरात्र में प्रतिमा का पट खुलने के साथ ही श्रधालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवती के दर्शन करने को अकबरपुर के अलावे आसपास के दर्जनों गांवों से काफी संख्यां में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। श्रधालुओं के उमड़े भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमिटी के द्वारा व्यापक प्रबंध किये गए थे। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एकमात्र दुर्गा मंदिर में आयोजित होनेवाले चैती नवरात्र को लेकर समूचे प्रखंड क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल बना रहा।

PURNIA NEWS

मंदिर में आयोजको के द्वारा स्थापित किये गए भव्य देवी प्रतिमा का दर्शन कर श्रधालुओं ने इच्छित वर मांगने के साथ ही काफी श्रधा से पूजा अर्चना करने का काम किया। इस दौरान समूचे प्रखंड क्षेत्र का माहौल आध्यत्मिक एवं भक्तिमय बना रहा। अकबरपुर बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में आयोजक नवदुर्गा कमिटी के द्वारा रविवार से अष्टयाम का आयोजन किया गया है। जबकि मंगलवार को आयोजक के द्वारा रात्रि में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा। आयोजन कमिटी के सदस्यों ने बताया कि रात्रि जागरण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वोलेंटियर भी तैनात किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *