PURNIA NEWS : पूर्णिया में प्रस्तावित एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन को सफल बनाने हेतु सोमवार को तैयारी बैठक आयोजित की गई। एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक श्री चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर श्री चंदन कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं। उनका समर्पण और परिश्रम ही हमारी सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम, एनडीए कार्यकर्ताओं की ताकत और एकजुटता का प्रतीक बनेगा। श्री चंदन कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ऊर्जा और जोश के साथ जुटें। प्रस्तावित एन. डी. ए. जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की इस तैयारी बैठक में घटक पांचों दल के प्रदेश से प्रतिनिधि जिन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग अलग जिम्मेवारी के तहत संयोजक बनाया गया है l
चंदन कुमार सिंह जी के अलावा सिद्धार्थ शंभू जी , राजेश रंजन जी, सुरेंद्र विवेक जी एवं सुभाष चंद्रवंशी जी ने भी एन.डी . ए. की प्रस्तावित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए तैयारी बैठक में स्थानीय प्रमुख कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष जद यू – प्रकाश कुमार सिंह , जिला अध्यक्ष भाजपा – मनोज कुमार सिंह , जिला अध्यक्ष लोजपा ( आर.) – सौरभ झा, जिला अध्यक्ष रा. लो. मो. – रमेश सिंह कुशवाहा , जिला अध्यक्ष जद यू ( महानगर) – अविनाश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जद यू – कलाधर मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोजपा ( रा. – शंकर झा ( बाबा) ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष – राकेश कुमार, जद यू के पूर्व जिला अध्यक्ष – राकेश कुमार , पूर्व विधायक – प्रदीप दास के अलावा एन. डी. ए. के स्थानीय नेता संजीव सिंह, अंगद मंडल ( मा. मुखिया), नीरज मेहता, प्रदीप मेहता, मनीष सिंहा, महेश कुमार सिंह, अरविंद राय पुलक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसकी सूचना प्रेस को प्रवक्ता, जिला जद यू पूर्णिया – उपेंद्र कुमार सिंह ने दी l
Leave a Reply