पूर्णिया: PURNIA NEWS महिला महाविद्यालय में आज आयोजित “विकसित भारत युवा संसद” कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा शक्ति ही देश का भविष्य है”। उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसे वे समय और संसाधनों की बचत का एक उत्कृष्ट उपाय मानते हैं। विधायक ने कहा कि जब तक युवा जागरूक, सशक्त और नैतिक मूल्यों से संपन्न नहीं होंगे, तब तक विकसित भारत का सपना साकार नहीं हो सकता।
उन्होंने युवा प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि खेल, शिक्षा और विज्ञान में युवाओं ने अपनी पहचान बनाई है। कार्यक्रम में किशनगंज, अररिया और पूर्णिया से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने 10 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।