पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के गोडियर पंचायत क्षेत्र में जिला परिषद योजना से निर्मित चार सड़को का उदघाटन जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, उनके पति सह विधायक शंकर सिंह एवं कार्यकर्त्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें इस पंचायत के वार्ड 6 के चानु राय के घर से गडैया घाट तक पीसीसी ढलाई कार्य का उदघाटन, वार्ड 9 में मुन्नीलाल महतो के घर से प्रदीप महतो के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य का उदघाटन, मेनरोड के बाबा अमर सिंह स्थान से कमलेश्वरी मालाकार के घर तक पीसीसी ढलाई का उदघाटन एवं वार्ड दो के दषरथ महतो के घर से रामपूजन महतो के कामत तक पीसीसी ढलाई सडक का उदघाटन किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा मौके पर उदघाटन करते हुए जिप सदस्य प्रतिमा सिंह ने कहा कि विकास उनकी हमेशा ही प्राथमिकता रही है। उनके द्वारा हर पंचायत में विकास का द्वार खोला गया है । वह अपने पति के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कदम-से-कदम मिलाकर चल रही हैं। यह जनता भगवान के आशीर्वाद का प्रतिफल है कि वह अपने कार्य में सफल भी हो रही हैं । यह विकास का सिलसिला कभी नहीं थमेगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख डॉ संजय कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य राकेश कुमार सिंह, रणधीर महतो, विजय महतो, अरविंद कुमार पासवान, डॉ गोपाल कुमार महतो, कालीचरण मंडल, दिनेश यादव, छोटेलाल मंडल, नवीन महतो, रमेश महतो, श्रवण सिंह, स्वरूपलाल यादव, टुन्नु सिंह, बटेश्वर सहनी, दिनेश सहनी, शंकर सहनी, मो मंजर आलम, राकेश सिंह, सियाराम महतो, सोनु सिंह, उमेश महतो, देवा महतो, विजय सहनी, रामप्रवेश महतो आदि ने भी जिप सदस्य के द्वारा किये गये विकास कार्याें की सराहना की।