Purnia University
पूर्णिया

Purnia University की आंतरिक परीक्षा तिथि घोषित, छात्रों में भ्रम की स्थिति

प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित नहीं, द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन भी नहीं – फिर कैसे होगी परीक्षा?

पूर्णिया : Purnia University के परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर (पीजी) चतुर्थ एवं द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा विभाग के अनुसार ये परीक्षाएं 7 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे 15 अप्रैल 2025 तक आंतरिक मूल्यांकन के अंक पत्र तैयार कर परीक्षा विभाग में जमा कर दें।

हालांकि इस आदेश के जारी होते ही विश्वविद्यालय के छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है, वहीं द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। ऐसे में छात्र सवाल उठा रहे हैं कि जब न तो प्रथम सेमेस्टर का परिणाम आया है और न ही द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन हुआ है, तो वे द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा में कैसे भाग लेंगे।

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पूरी तरह से असमंजसपूर्ण है। बिना नामांकन कराए और बिना परिणाम घोषित किए परीक्षा आयोजित करना न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे छात्रों के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय से तत्काल स्थिति स्पष्ट करने और आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

  • छात्रों की मांग

छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय पहले स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित करे, फिर द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाए। उसके बाद ही आंतरिक परीक्षा का आयोजन उचित होगा। छात्रों ने विश्वविद्यालय से पारदर्शिता एवं समयबद्ध कार्यप्रणाली अपनाने की अपील की है ताकि उनका शैक्षणिक सत्र बाधित न हो।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *