PURNEA NEWS : विधानसभा में गूंजे पूर्णिया के मुद्दे, विधायक विजय खेमका ने सरकार से की अहम मांगें
PURNEA NEWS : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया सहित पूरे राज्य के ड्राइवर और सह-ड्राइवरों की खस्ताहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए सदन में शून्यकाल के माध्यम से सरकार से उनके लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाओं की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर-सरकारी वाहनों के चालकों को सम्मानजनक वेतन, मेडिकल सुविधाएं, यूनिफॉर्म, पारिवारिक सुरक्षा बीमा और शिक्षा लाभ दिया जाना चाहिए, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
विधायक खेमका ने सदन का ध्यान पूर्णिया और प्रदेश के बढ़ई समाज की ओर भी आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि यह समाज फर्नीचर निर्माण और आरा मिल उद्योग से जुड़ा हुआ है, लेकिन उन्हें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरा मिल लाइसेंस में विशेष सुविधा देने और फर्नीचर कार्य हेतु कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की मांग की।