Sushant case : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI द्वारा रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट देने पर विवाद छिड़ गया है। 14 जून 2020 को सुशांत की संदिग्ध मौत के बाद रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। CBI ने शनिवार को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें कहा गया कि रिया के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। लेकिन सुशांत के फैंस और परिवार के करीबी इसे “न्याय का मज़ाक” बता रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, “रिया ने सुशांत को ड्रग्स की लत में धकेला और उनके पैसे का गलत इस्तेमाल किया, फिर भी वह बच निकली।”
सुशांत के दोस्त ने सवाल उठाया, “5 साल की जाँच के बाद CBI को कुछ नहीं मिला? यह शक पैदा करता है।” रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसे “सच की जीत” कहा, पर आलोचकों का दावा है कि रिया की हाई-प्रोफाइल कनेक्शंस ने उन्हें बचा लिया। क्या यह क्लीन चिट सच्चाई को दबाने की साजिश है? जनता और सुशांत के समर्थकों की नज़र अब इस फैसले के खिलाफ अगले कदम पर टिकी है।