नई दिल्ली: Raisina Dialogue प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू हो रहे ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन करेंगे, जो तीन दिन तक चलेगा और भारत के वैश्विक रिश्तों को और मजबूत बनाने पर केंद्रित रहेगा। इस बार ‘कालचक्र’ थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा शामिल हैं।
भारत ने अपने सभी पड़ोसियों को आमंत्रित किया है, सिवाय पाकिस्तान के। इस सम्मेलन में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, और अन्य देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और पश्चिम एशिया तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ रिश्तों को मजबूती देने की कोशिशों को यह संवाद और भी सशक्त करेगा।
Post Views: 13
Leave a Reply