RAJSATHAN NEWS : मनुष्य जीवन की सार्थकता समझें – कलाप्रभ सूरीश्वर

RAJSATHAN NEWS : थार नगरी, बाड़मेर में जैन समाज ने बुधवार को अचलगच्छाधिपति, प. पू. आ. भ. श्री कलाप्रभसूरीश्वरजी म. सा. के गच्छाधिपति बनने के बाद प्रथम बार मंगल प्रवेश पर भव्य स्वागत-सौमेया व शोभायात्रा का आयोजन किया। जिस कड़ी में श्री पार्श्वनाथ जिनालय, महावीर चौक, कल्याणपुरा से गुरुदेव के जयकारों के साथ विशाल व भव्य शोभायात्रा आयोजित हुई। शोभायात्रा समापन बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में अचलगच्छाधिपति गुरुदेव श्री कलाप्रभ सागर सूरिश्वर जी मसा ने पाने मंगल प्रवचन में कहा कि हमे मनुष्य जीवन की सार्थकता को समझने की जरूरत है । क्षण भंगुर इस जीवन को अच्छे व सद्कार्यों में लगाना है और फिजूल व बुरी प्रवृत्तियों से दूर रहना है । अचलगच्छ जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष दुर्गादास पड़ाईयां ने बताया कि सरल-स्वभावी, सौम्यमूर्ति, दंताणी तीर्थाद्धारक, साहित्य दिवाकर, प. पू. अचलगच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभसूरीश्वरजी मसा. के ससंघ बाड़मेर आगमन पर बुधवार को हर्ष और उल्लास के साथ विशाल व भव्य स्वागत सौमेया व शोभायात्रा का आयोजन हुआ। महावीर चौक कल्याणपुरा से भव्य व विशाल स्वागत सौमेया-शोभायात्रा प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गां माणक अस्पताल, श्री शंकर गोली मार्ग, छोटी ढ़ाणी, प्रतापजी की प्रोल, दरियागंज, करमूजी की गली, महाबार रोड़, नाहटों की गली, विद्यापीठ, मोक्ष मार्ग, चिन्दड़ियों की जाळ, ढ़ाणी बाजार, पीपली चौक से होते हुए श्री गुणसागर सूरी साधना भवन पहुंची । जहां पर धर्मसभा व गुरूभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित हुए।

शोभायात्रा प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि गुरूदेवश्री के बाड़मेर आगमन शोभायात्रा के बाद श्री
गुणसागर सूरी साधना भवन में धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में सर्वप्रथम गुरूभगवन्तों को सामूहिक गुरूवन्दन किया गया। धर्मसभा के दौरान संघ की ओर से गुरुपूजन व कामली वोहराने की बोलिया बोली गई । जिसमें गुरुपूजन का लाभ श्रीमती लेहरी देवी आसुलाल कल्याणदास श्रीश्रीमाल परिवार ने लिया वहीं अचलगच्छाधिपति को कामली वोहराने का लाभ श्रीमती ढेली देवी रिखबदास वडेरा ठेकेदार परिवार ने लाभ लिया। धर्मसभा में अचलगच्छ संघ के अध्यक्ष दुर्गादास पड़ाईयां ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि गुरुदेव के आगमन से सकल जैन समाज मे बहुत खुशी हुई है। अध्यक्ष ने प्रवेश में पधारे सभी महानुभवों, माताओं-बहिनों का आभार व अभिनंदन किया। अचलगच्छ जैन श्रीसंघ के सचिव विराग बोहरा ने बताया कि अचलगच्छाधिपति के बाड़मेर पधारने पर शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर गुरू-भगवन्तों का अक्षत गहुंली से भव्य स्वागत किया गया। उन्हें वन्दन कर बधाया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार लूणकरण सिंघवी व मुकेश बोहरा अमन ने किया । गुरूदेवश्री के स्वागत-अभिनन्दन में आयोजित शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं-बहिनों के साथ-साथ विभिन्न स्थानों से पधारे संघों के अध्यक्ष, प्रतिनिधि व सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *